मनोहरपुर.कस्बे सहित आसपास के बिशनगढ़, सुराणा, छारसा, खोरा, टोडी, उदावाला, मामटोरी कला, नवलपुरा घासीपुरा में मंगलवार को गोपाष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया इस मौके पर महिलाओं ने गौ माता की रोली चावल से तिलक करके हरा चारा, दलिया, गुड आदि खिलाया गोपाष्टमी की कहानी सुनकर गौ माता का आशीर्वाद मांगा बिशनगढ़ स्थित श्री कृष्ण गोपाल गोसेवा समिति में गोसेवकों व श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा गौशाला को बिशनगढ़ सरपंच रामनिवास यादव ,मनोज गुप्ता, बनवारी खातोंदिया, कजोड़ गुर्जर, मालसिंह राठौर, बाबुलाल सोलग्या ,विजय कुमार कुमावत, फुलचंद राणा, भगवान हण्डिलवाल, प्रकाश आफरियां ,रामनारायण खातोदिया, मुरलीधर गुप्ता सहित ग्रामीणों ने करीब एक क्विंटल बाजरा, 50 किलो गुड़ सहित हरा चारा भेंट किया। इधर कस्बे के माधोवेणी नदी तट स्थित श्री श्याम भूतनाथ गौशाला व मिश्रावास स्थित श्री नारायण दास गौशाला में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा