जयपुर, 31 अक्टूबर पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने पुलिस कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाइन में नवीनीकृत प्रशासनिक ब्लॉक, नवनिर्मित बैरक का उदघाटन एवं महात्मा बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही संपर्क सभा में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को संबोधित किया पुलिस महानिदेशक ने कहा कि भविष्य में पुलिसकर्मी राजस्थान पुलिस की आचार संहिता को आत्मसात करते हुए अपने आप को उसके अनुरूप ढालें। सभी सत्य निष्ठा के साथ कार्य करते हुए एक अनुशासित पुलिस बल के रूप में आगे बढ़े उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट की पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अच्छे कार्य किए गए हैं राजस्थान पुलिस एवं जयपुर पुलिस द्वारा संतोषजनक कार्य किया जा रहा है इसमें समस्त राजस्थान वासियों का भी सहयोग रहा है ।पुलिस को राजस्थान सरकार द्वारा भी समय-समय पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं। इसी कारण सब कुछ संभव हो पाया है अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुख्यालय श्री सौरभ श्रीवास्तव ने भी संपर्क सभा में अपने विचार व्यक्त किए संपर्क सभा में पुलिस आचार संहिता का वाचन कर सभी को शपथ दिलाई गई पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन में श्री लाठर के सेवाकाल के दौरान किए गए कार्यों की प्रशंसा कर अपने अनुभव साझा किए संपर्क सभा में डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार सिंघल , पुलिस उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार ,कांस्टेबल अखेराम जाट , छोटूराम , राम प्रसाद ,श्री प्रकाश चंद कुमावत एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक से एएसआई, सुरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश सेन, रूपचंद और उत्कृष्ट सेवा पदक से हैड कांस्टेबल रामजी लाल,कांस्टेबल सुनील कुमार, नरेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह , नरेंद्र सिंह पुत्र श्री गजेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय कैलाश चंद्र बिश्नोई ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के उपलक्ष्य में सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजय पाल लांबा ,पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ राजीव पचार, पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेश गोयल, पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णिया सहित पुलिस के अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे