जयपुर,, राजधानी के सेशन कोर्ट में कैदियों के लिए बनी अस्थायी हवालात में सुरंग खोदे जाने का मामला सामने आया है आशंका जताई जा रही है सुरंग की सहायता से कैदी भागने की योजना बना रहे थे लेकिन इसका खुलासा हो गया जिससे एक बड़ी वारदात होने से रह गई सूचना पर पुलिस और न्यायिक अधिकारी मौके पर पहुंचे जानकारी के अनुसार सेशन कोर्ट में कैदियों के लिए बनी हवालात में बाहर की तरफ से दो जगह पर सुरंग खोदी गई थी यह सुरंग अंदर तक पहुंच गई थी हवालात के अंदर की चार टाइलों पर सीमेंट व मिट्टी हटी हुई थी पुलिस ने आशंका जताइ है कि पुलिस की सर्च के बाद टाइल हटाकर बंदियों की भागने की योजना थी जिसका खुलासा हो गया मिट्टी भी ले गए पुलिस ने बताया कि बैरक से सटी दीवार पर तीन से चार फीट तक सुरंग खोदी गई है बैरक के पास लेकिन खोदी गई थी मिट्टी भी नहीं थी। जिससे आशंका है कि सुरंग खोद कर आरोपी मिट्टी भी साथ ही ले गए पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है सुरक्षा इंतजाम की मांग वहीं पूरे मामले को लेकर वकीलोें और न्यायिक अधिकारियों ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर आशंका जताई है वकीलों का कहना था कि हम इस मामले में डीजी से बात करेंगे और यहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को कहेंगे