जयपुर, के जमवारामगढ़ मे मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ब्लॉक जमवारामगढ़ द्वारा मुस्लिम प्रतिभावन बच्चो का सम्मान करके उनका हौसला बढा़या सोसायटी के कोषाध्यक्ष सत्तार खान ने बताया कि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि लाला राम मीना ,,प्रधान राम फुल गुर्जर जी ,श्रीमति मानसी मीना जी,,जनाब फारूक अफरीदी जी osd मुख्य मंत्री,मोहम्मद शरीफ जी पार्षद,डॉक्टर इरफान साहब निम्स, राजेंद्र मीना जी प्रिंसिपल ,, लक्ष्मण राजावत जी,कल्याण मीना जी श्रीमति नीलम कालू मीना सरपंच साहब एवम पधारे हुए सभी अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवम हौसला अफजाई की,, सोसायटी की तरफ से सभी का साफा व माला और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया