(मोहम्मद नईम)
जयपुर,,स्वर्णकार समाज सम्मान समारोह रविवार को सिविल लाइंस गार्डन में संपन्न हुआ इसमें श्री महाराजा अजमीढ़ जी सेवा समिति ग्रामीण रजि. कूकस आमेर की समिति अध्यक्ष श्री अशोक धतूरा संरक्षक बाबूलाल राजोरिया महामंत्री गोपाल बैराडिया जी कोषाध्यक्ष मुरारीलाल महेश आसट शंकर लाल थोणघर नरेश कजोतिया कमल सोनी शाहपुरा मामराज मांडन पप्पू जी राजेंद्र जी व समस्त समिति के कार्यकर्ता वहां पर मौजूद सम्मान समारोह बहुत ही अच्छा रहा श्रीमान तिलोकचंद जी कड़ेल मुख्य आयोजन करता थे