जयपुर,, डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था के लिए नगर निगम ग्रेटर शेष रहे पांच जोन में फिर से टेंडर जारी करने की तैयारी कर रहा है चार बार टेंडर फेल होने के बाद इस बार शर्तों को बदला गया है। अब तक चार बार टेंडर किए गए हैं, जिनमें तीन बार कोई भी फर्म नहीं आई और चौथी बार टेंडर में एक फर्म आई जो तकनीकी परीक्षा में फेल हो गई। इसके चलते निगम ने इस बार नियमों में शिथिलता दी है ग्रेटर निगम के सांगानेर, मानसरोवर, जगतपुरा, झोटवाड़ा और विद्याधर नगर के लिए यह टेंडर जारी होंगे आरएफआईडी कार्ड लगाने का अनुभव नहीं तो भी चलेगा शर्तों में शिथिलता देते हुए आरएफआईडी कार्ड लगाने के अनुभव होने की शर्त को हटा दिया गया है अब कंपनी यह काम किसी अन्य फर्म के जरिए करवा सकेगी। इसी तरह फर्म को ठेका देते समय ही सभी हूपर की आरसी देने की शर्त में भी छूट दी गई है फर्म एक महीने के भीतर यह आरसी की कॉपी दे सकेगी लेकिन सभी हूपर फर्म के नाम पर होना जरूरी है ताकि काम को किसी अन्य कंपनी को सबलेट नहीं किया जा सके तकनीकी नियमों में भी शिथिलता दी गई है