मोहम्मद हनीफ ( संवाददाता शाहपुरा)
शाहपुरा ,,-दीपावली पर्व पर शाहपुरा की सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच की ओर से शहर में आयोजित की गई सजावट प्रतियोगिता का परिणाम ये जारी किया गया सजावट प्रतियोगिता का परिणाम मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा व मंच के संरक्षक विजय कुमार पटवारी ने घोषित किया मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने बताया कि शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर सजावट प्रतियोगिता हुई शाहपुरा युवा विकास मंच के द्वारा गठित निर्णायक कमेटी में उपखंड अधिकारी मनमोहन मीणा, डीवाईएसपी सुरेंद्र कृष्णिया, थानाअधिकारी विजेंद्र पायल, पलक हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ महेश मौर्य, डॉ जितेंद्र शर्मा, डॉ नरेश कुमार अग्रवाल, सैनिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष रामसहाय बाजिया ,पार्षद अनिल कुमार नरवल व मंच के सहसंरक्षक बाबूलाल सैन ने शहर में सजावट प्रतियोगिता अवलोकन किया इसके बाद सजावट प्रतियोगिता का परिणाम निकाला गया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हनुमंत प्लाजा के मालिक महेश सैनी रहे संयुक्त रूप द्वितीय स्थान ताबी मार्केट व एस टावर रहे व तृतीय स्थान पर झंडी प्रसाद पेट्रोल पंप के मालिक पुनीत कुमार भगेरिया ने प्राप्त किया मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने बताया कि सजावट प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिष्ठानों को जल्द ही कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा