मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)
शाहपुरा,,डॉ.अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के 13 को होगे प्रदेशस्तरीय चुनावशनिवार को उपखंड के डाक बंगला परिसर में डॉ.अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के प्रदेशस्तरीय चुनावों के अध्यक्ष पद पर रवि प्रकाश एडीजी क्राइम,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बीएल बैरवा, महासचिव पद पर जीएल वर्मा,कोषाध्यक्ष पद पर दयानंद सक्करवाल आदि प्रत्याशियों के शाहपुरा पहुंचने अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग द्वारा भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम में पधारे सत्यवीर सिंह संस्थापक अजाक व सेवानिवृत्त आईजी, गोपीचंद वर्मा,पूर्व प्रधान नंदलाल गोठवाल, शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा,पूर्व प्राचार्य सुवालाल वर्मा,डॉ.बीडी नैनावत,रामसिंह जाटव आदि ने डॉ अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कहा की 13 नवम्बर को हो रहे डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश स्तरीय चुनाव में प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान व समर्थन की अपील की अतिथियों व प्रत्याशियों का प्रो.डॉ.राजेश बेनीवाल,शंकरलाल जाटावत,लालचंद मीणा अमरचंद चौहान,जगदीश नीझर,प्रो.राजेश वर्मा, एडवोकेट कैलाश वर्मा, आदि ने माल्यार्पण कर सम्मान किया इस अवसर पर सोहन लाल चौहान,डॉ.पूरणमल बुनकर,बंशीधर खटावलिया,श्रवण चौपड़ा,राजेश हाडिया,महेंद्र वर्मा,रवि नैनावत मनीष गोदारा,मनीद्र वर्मा,सत्येंद्र जाटव,शिंभू दयाल आदि उपस्थित रहे