नशा करने के लिए चुरा ले गए सिलेंडर और कटर मशीन, दो गिरफ्तार
जयपुर,, जवाहर सर्किल पुलिस ने चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपी जवाहर नगर स्थित कच्ची बस्ती निवासी आकाश उर्फ बंटी खटीक व सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मार्बल कटर मशीन व तीन सिलेंडर बरामद किए है पुलिस के अनुसार 23 अक्टूबर को पीड़ित वासुदेव देवनानी ने पुलिस थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि वह वर्तमान में अपने मकान में निर्माण कार्य करा रहा है निर्माण कार्य के दौरान काम आने वाली हेड मार्बल कटर मशीन व तीन गैस सिलेंडर उसके प्लाट पर रखे थे। जो चोरी हो गए। चोरी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर संदिग्ध मिलने पर दो जनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिन्होंने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नशा करने के आदि है नशा करने के लिए आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस का मानना है कि पूछताछ में आरोपियों से कई अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा भी हो सकता है