जयपुर,, देश में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव, आतंकी गतिविधियों और दीवाली के त्यौहार के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने देश भर में हाई अलर्ट घोषित कर रखा है जिसके चलते राजस्थान में भी पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है पुलिस मुख्यालय की ओर से भी दीवाली पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए गए है पुलिस मुख्यालय से मिले आदेश के बाद जयपुर समेत पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं दिवाली के त्यौहार को देखते हुए केंद्र से मिले इनपुट के चलते पुलिस मुख्यालय पूरी तरीके से अलर्ट है़। एजेंसियों से मिले अलर्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान में भी सुरक्षा व्यवस्था कडी की गई है पुलिस की ओर से हर जिले में होटल ,गेस्ट हाउस में ठहरने वालों की जांच के साथ ही एयरपोर्ट ,बस स्टेण्ड ,रेलवे स्टेशन पर चौकसी बरतने और सभी हाइवे — नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी कर हर वाहन की जांच की जा रही है हर संदिग्ध व्यक्ति और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और सभी जिलों को अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है दीवाली के त्यौहार पर राजधानी जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए है पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दीवाली पर सभी पुलिस उपायुक्तों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जाप्ता उपलब्ध कराया गया है शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों के साथ ही आरएसी, हाडी रानी बटालियन, क्यूआरटी ईआरटी और होमगार्ड के करीब 10 हजार जवान तैनात किए गए है सभी पुलिस अधिकारी लगातार फील्ड में गश्त कर सुरक्षा करते हुए नज़र आ रहे हैं दीवाली पर शहर में रोशनी देखने और खरीददारी के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रमुख बाजारों में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात है। वहीं सरकारी इमारतों और बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों और अभय कमांड सेंटर के जरिए भी पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है