कर्तव्य पालन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

 

 

 

 

 

जयपुर,,पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने शुक्रवार को पुलिस के अमर शहीदों की याद में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर सुबह बजे आयोजित किए गए पुलिस शहीद दिवस समारोह में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रकट की। कार्यक्रम के उद्बोधन में डीजीपी लाठर ने कहा कि आज पुलिस शहीद दिवस के दिन हम सब उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इकट्ठे हुए हैं, जिन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने बताया आज से 63 वर्ष पूर्व अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्रों में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इन वीरों के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के मकसद से देश के हर पुलिस संगठन व संस्थान में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों के उच्चत्तम परंपराओं का प्रतीक है तथा कर्तव्य निष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है। समस्त भारत में अनेक पुलिस अधिकारी दुष्कर परिस्थितियों में राष्ट्र सेवा में अद्यत होते हुए वीरगति प्राप्त करते हैं। आज के दिन गत 1 वर्ष में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं लास्ट पोस्ट की धुन बजाई गई महानिदेशक पुलिस द्वारा राजस्थान में गत वर्ष शहीद हुए पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल बिंटू चौधरी, इशाक मोहम्मद कायमखानी एवं महिला कॉन्स्टेबल सुमन भदौरिया के साथ 1 सितम्बर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक शहीद हुए देश के सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेश एवं अर्द्धसैनिक बलों के पुलिसकर्मियों के नाम का स्मरण किया। 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरजीत शंकर के नेतृत्व में एक सम्मान गार्ड ने ’’लास्ट पोस्ट’’ की धुन बजाई गई। पुलिस आयुक्तालय जयपुर एवं आरएसी चतुर्थ व पांचवी बटालियन की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सेवानिवृत महानिदेशक पुलिस एसपी श्रीवास्तव, एडीजी प्रशिक्षण सचिन मित्तल, अराजपत्रित पुलिस अधिकारी राजकुमार वशिष्ठ, आइबी के संयुक्त उप निदेशक डीकी शर्मा एनआईए के एसपी रवि चौधरी , आरपीए निदेशक राजीव शर्मा एवं जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए। प्रारम्भ में अतिरिक्त महानदेशक एवं आरपीए निदेशक राजीव शर्मा ने महानिदेशक एम एल लाठर की अगवानी की इस अवसर पर महानिदेशक इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा महानिदेशक जेल भूपेंद्र दक, महानिदेशक एसीबी बी एल सोनी, अतिरिक्त महानिदेशक सौरभ श्रीवास्तव, गोविंद गुप्ता, ए पोनूचामी, संजीब नार्जारी, दिनेश एम एन, सुनील दत्त, स्मिता श्रीवास्तव, प्रशाखा माथुर, डॉ रविप्रकाश मेहरडा, बिनीता ठाकुर, मालिनी अग्रवाल सहित पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित चिकित्सालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया महानिदेशक पुलिस श्री लाठर ने रक्तदान शिविर का निरीक्षण कर रक्तदान कर रहे पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर एडीजी हेमंत प्रियदर्शी द्वारा भी रक्तदान किया गया राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित पुलिस शहीद दिवस समारोह के तत्पश्चात डीजीपी लाठर एवं पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव त्रिमूर्ति सर्किल स्थित पुलिस मेमोरियल पहुंचे और वहां भी पुष्पचक्र अर्पित किया पुलिस शहीद दिवस परेड प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय सहित आरएसी, प्रशिक्षण केन्द्रों, जोन कार्यालयों एवं रेंज स्तर पर भी आयोजित कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर शहीदों की याद में स्वैच्छिक रक्तदान, वृ़क्षारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित किए

 

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES