जयपुर,,भाजपा कार्यकर्त्ता यूनुस अली ने बताया की भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद कुरैशी को जयपुर संभाग अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रभारी बनने पर वार्ड 76 ईदगाह मे युनुस अली के निवास स्थान पर जावेद कुरैशी को फूल माला व साफा पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया गया, साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा जयपुर जिला उपाध्यक्ष हाजी मुशताक अहमद का भी स्वागत किया गया स्वागत के कार्यक्रम मे आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता के वहीद खान.अब्दुल सलीम.अब्दुल रशीद अंसारी. रईस मानव. इसलमुद्दीन खान . फुरकान पठान. सलमान कुरैशी. फैसल खान. नईमुद्दीन माहिगीर. फुरकान अली रियान अली सोहिल अली हकीम रफीक खान सलीम खान सभी साथी उपस्थित रहे