भट्टाबस्ती थाना क्षेत्र में खाली भूखण्ड में उगी झाड़ियों में मंगलवार दोपहर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी

 

 

 

 

 

 

 

जयपुर,,भट्टाबस्ती थाना क्षेत्र में खाली भूखण्ड में उगी झाड़ियों में मंगलवार दोपहर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने सिटी FSL की टीम की मदद से सबूत जुटाए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कावंटिया हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया है। पुलिस प्रथमदृष्टया शराब और ड्रग्स के अत्यधिक डोज लेने से मौत होना मान रही है हेड कॉन्स्टेबल सुस्सन लाल ने बताया कि मृतक मोहम्मद सरफाज उर्फ मुन्ना (40) पुत्र मोहम्मद खलील मूलत: गया बिहार का रहने वाला है। वह भौमिया बस्ती भट्टाबस्ती में किराए से रहकर मजदूरी करता था। मुन्ना शराब के साथ ही नशा करने का आदी था दोपहर करीब 2 बजे स्वर्ण गार्डन के पास किशन बाग में पड़े खाली भूखण्ड पर उगी झाड़ियों में उसका शव पड़ा मिला। रोड से करीब 100 मीटर अंदर झाड़ियों में लाश पड़ी होने का पता चलने पर सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल भिजवाया गया।नशे के ओवर डोज से मौत पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि शराब पीने के कारण मृतक मुन्ना की पत्नी और 7 बच्चे अलग रहते थे 2-3 दिन पहले मुन्ना ने पत्नी को कॉल कर साथ रहने की कहा था। शराब पीने के कारण पत्नी ने साथ रहने से मना कर दिया पुलिस को लाश के पास से खाली इंजेक्शन मिला है पुलिस मान रही है कि शराब के साथ ही ड्रग्स के ओवर डोज लेने से उसकी मौत हुई है मंगलवार सुबह नशा करने के बाद वह झाड़ियों में ही चप्पल का सिरहाना लगाकर सो गया नशे के आवेर डोज के कारण उसकी मौत हो गई

About Mohammad naim

Check Also

जयपुर पुलिस थाना -बनी पार्क आईटीआई में छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले अध्यापक को निर्भया ने करवाया गिरफ्तार

          सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर जयपुर) जयपुर,, ऑपरेशन सेफर सिटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES