जयपुर,,शहर मे दिवाली की सजावटो का कार्य जोरो शोरों पर जारी जयपुर मे चाँदपोल,व्यापार मण्डल छोटी चौपड़,बड़ी चौपड़,जोहरी बाजार, किशनपोल बाजार,एम आई रोड़,अजमेरी गेट मे करीब-करीब दिवाली की सजावट का कार्य पुरा होने को है जयपुर मे कई मॉल्स व बाजारों को भी रंग बिरंगी लाइटों से काफी ख़ूबसूरती से सजाया गया है. 24 अक्टूबर को शहर भर मे धूम धाम से दिवाली मनाई जाएगी.दिवाली की सजवाट का अधूरा बचा हुआ काम भी दो तीन दिन मे पुरा हो जायेगा बिजली विभाग के द्वारा बिजली मेंटिनेंस करने के लिए अलग-अलग टीमें घठित की गई सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन को भी आम -जन की कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था सँभालने के लिए निर्देश भी जारी किए है