जयपुर: चंदलाई बांध मे मिली युवक की तैरती हुई लाश ये घटना जयपुर मे स्थित शिवदासपुरा के चंदलाई बांध की है.जहाँ सोमवार सुबह दो दिन से लापता ऐक युवक की लाश मिली जानकारी अनुसार मरने वाले युवक का नाम अरविंद कुमार है.तथा वह बाड़मेर का रहने वाला है.जब आस-पास के लोगों ने पानी मे तैरती हुई युवक की लाश देखी तो तुरन्त पुलिस को सुचना दी.शिवदास पुरा थाना पुलिस मौके पर पहुँची. व वहाँ एकत्रित लोगों की सहायता से लाश को बाहर निकालकर पोस्मार्टम के लिए भिजवाया गया पोस्मार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जाँच मे जुटी है