जयपुर: रामगंज थाना क्षेत्र में एक साथ तीन बच्चों की गुमशुदगी ने पुलिस के उड़ाए होश,

 

 

 

 

 

 

जयपुर. रामगंज थाना क्षेत्र के इन दिनों शहर के परकोटे और खासकर रामगंज इलाके में बच्चे चोरी होने की चर्चा काफी आम है, जिससे महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल है लोग एक-दूसरे को बच्चों का ध्यान रखने की हिदायत देते भी नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी कुछ किशोरों के फोटो वायरल हो रहे हैं इन फोटोज के साथ लिखा है कि ‘ये बच्चे लापता है, कहीं भी दिखें तो फोरन दिए गए मोबाइल नम्बरों पर संपर्क करें रामगंज थानाधिकारी भूरी सिंह को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किशोरों के फोटो दिखाए, तो उन्होंने गुरूवार रात का दिलचस्प घटनाक्रम सुनाया उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह गुरूवार रात को रामगंज थाना इलाके में एक के बाद एक तीन बच्चों के गुमशुदा होने का मामले सामने आए अचानक हुए इस घटनाक्रम से कुछ देर के लिए पुलिस भी सकते में आ गई सभी मामलों को गंभीरता से लिया गया  स्थानीय लोगों को आशंका थी कि इन किशोरों का किसी बच्चा चोर गिरोह ने अपहरण किया है।एक के बाद एक तीन मामले आए तो पुलिस के भी उड़े होश कानून-व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील रामगंज थाना इलाके में अचानक एक के बाद तीन गुमशुदगी के मामले सामने आने से पुलिस के भी होश उड़ गए हालांकि रामगंज थानाधिकारी ने बताया कि जितनी तेजी से ये तीनों मामले सामने आए उतनी ही तेजी से इनका खुलासा भी हुआ उन्होंने बताया कि तीनों मामलों में अपहरण जैसा कुछ भी नहीं निकला कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर फोटोज हुए वायरल, लोग थाने के बाहर हुए जमा लगभग एक साथ हुए ये तीनों मामले कुछ ही घंटों में व्हाट्सअप ग्रुपों पर काफी वायरल हो गए कुछ लोगों ने इन घटनाओं को बच्चा चोर गिरोह और अपहरण से जोड़कर वायरल किया जिसके बाद गुरूवार देर रात को स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर जमा होना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाइश करते हुए बताया कि तीनों किशोरों का का सुराग लग गया है और अपहरण जैसा कोई मामला नहीं है पुलिस ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही तीनों किशोरों को तलाश कर लिया जाएगा पुलिस ने बताया कि गुरूवार रात को ही पहला किशोर मिल गया। दो अन्य का भी पुख्ता सुराग मिल गया।रामगंज थाना एसएचओ भूरी सिंह ने बताया कि इस तरह, एक के बाद एक तीन चौंकाने वाले मामले सामने आए… केस 1. चार दरवाजा इलाके का रहने वाला एक किशोर शाम को अपने ट्यूशन सेंटर से घर के लिए निकला और देर रात तक घर नहीं पहुंचा इसके बाद किशोर की गुमशुदगी की सूचना रामगंज थाने में दी गई। पुलिस ने बताया कि ये किशोर कोई फरमाइश पूरी न होने पर घरवालों से नाराज होकर निकल गया था। दिल्ली से सकुशल इसे दस्तयाब किया गया।केस 2. घाटगेट इलाके में रहने वाला 13 साल का किशोर अपने मामा के यहां हिमाचल प्रदेश जाने की जिद कर रहा था। जिद पूरी न होने पर वह नाराज होकर घर से निकल गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से स्थानीय लोगों ने इसे अपहरण का मामला समझा देर रात को रामगंज पुलिस को सूचना मिली हालांकि गुरूवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि में ही किशोर के झुंझुनु में होने की सूचना मिली। जिसके बाद उसे सीआरपीएफ की मदद से सकुशल दस्तयाब किया गया

About Mohammad naim

Check Also

जयपुर पुलिस थाना -बनी पार्क आईटीआई में छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले अध्यापक को निर्भया ने करवाया गिरफ्तार

          सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर जयपुर) जयपुर,, ऑपरेशन सेफर सिटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES