सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर मे बढती चोरी व लूट की वारदातो को मध्य नजर रखते हुये,धर्मन्द्र सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त द्वितीय एवं महेन्द्र कुमार गुप्ता सहायक पुलिस आयुक्त शात्रीनगर जयपुर उत्तर के निर्देशानुसार थाना भट्राबस्ती पर थानाधिकारी हृकम सिंह पु.नि. के नेतृत्व में थाना हाजा पर परिवादी सुनिल कुमार पुत्र उद्धवदास जाति सिन्धी उम्र 47 साल निवासी म.न.F-98 मेजर शैतानसिंह कालोनी शात्रीनगर जयपुर थाना भट्टाबस्ती जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की अनुसंधान शुरु किया गया उक्त घटना पर मनोज कुमार हैड कानि, 1741, महेन्द्र कुमार कानि, 10171, विष्णु कुमार कानि. 10156 की टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा आसुचना संकलन, मुखवीर खास मामु्र कर आरोपी अबरार पुत्र नहनीफ जाति मुसलमान उम्र 21साल निवासी नारवान मोहल्ला सालासर बस स्टेण्ड के पास थाना कोतवाली जिला सीकर राज0हाल सुण्डे खां का मकान महात्मा गांधी कॉलोनी चन्द्शेखर की बगीची के पीछे मदिना मस्जिद नाहरी का नाका थाना शात्रीनगर जयप्र की तलाश कर मुकदमा हाजा मे तफ्तीश व पूछताछ कर अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण मे चुराया गया माल मशरुका बरामद किया गया आरोपी से बरामद मोटरसाईकिल न0 RJ14-HR-1792 को जप्त किया गया आरोपी के खिलाफ चोरी का एक प्रकरण पहले से दर्ज है आरोपी थाना हाजा का स्टेण्डिग वारण्टी है जिसकी तलाश जारी थी