दिवाली सजावट में राजस्थानी झलक नजर आएगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लाइट का स्वीच आँन कर के शुभारंभ करेंगे

 

 

 

जयपुर राजधानी के बाजारों में दिवाली का उल्लास नजर आने लगा है शहर के बाजारों में सामूहिक सजावट का काम शुरू हो चुका है इस बार परकोटे के बाजारों के साथ बाहरी बाजारों में सजावट में आजादी के अमृत महोत्सव के साथ धर्म, अध्यात्म और देशभक्ति के रंग बिखरे नजर आएंगे धनतेरस से पहले सभी बाजारों में सामूहिक सजावट का स्वीच आँन हो जाएगा राजधानी के सबसे वीवीआईपी बाजार एमआई रोड पर इस बार दिवाली सजावट में राजस्थानी झलक नजर आएगी विश्व विरासत शहर में शामिल जयपुर का लुक एमआई रोड पर नजर आएगा दिवाली सजावट में बाजार को हैरिटेज लुक दिया जा रहा है। बाजार में हैरिटेज लुक में 6 स्वागत द्वार बनाए जा रहे है। खासकर पांच बत्ती को हैरिटेज लुक दिया जा रहा है एमआई रोड व्यापार मंडल महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि दिवाली की सामूहिक सजावट में करीब 3 किलोमीटर तक एमआई रोड नेचुरल लाइट से जगमग होगा, बाजार में 6 हैरिटेज स्वागत द्वार बनाए जा रहे है पांच बत्ती पर इस बार विशेष आकर्षक का केन्द्र रहेगी यहां लोगों को राजस्थानी लोकरंग भी देखने को मिलेंगे बाजार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लाइट का स्वीच आँन करेंगे

About Mohammad naim

Check Also

मनोहरपुर नगर पालिका के परिसीमन के संबंध में प्रथम दिवस आई कुल 8 आपत्तियां

              मनोहरपुर,,राज्य सरकार के निर्देश के बाद में मनोहरपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES