जयपुर,,नया सवेरा विकास की ओर की जानिब से भारत की शान भारत की आकांक्षाओं को पंख प्रदान करने वाले मिसाइल मैन और महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम साहब ऐसे व्यक्ति थे जो आखरी सांस तक एक ही चीज देखने को मिलती थी भारत के हर एक बच्चे से शिक्षा की बात करते थे भारत मे ऐसे शायद पहले व्यक्ति थे जो आज भी भारत के 135 करोड़ की जनता के दिलो मे जिंदा है आज नया सवेरा विकास की और की जानिब से चिक ब्लास्ट रेस्टोरेंट MD रोड़ जयपुर मे आली जनाब अब्दुल कलाम साहब की जयंती पर केक काटकर जयंती मनाई जयंती के कार्यक्रम मे नया सवेरा विकास की ऒर संस्था के संरक्षक हाजी मुशताक. अध्यक्ष वहीद खान. महासचिव फुरकान पठान. कोषाध्यक्ष अब्दुल सलीम. हाजी शमसुद्दीन. फैसल खान. मो अकरम.मो आरिफ. अलीमुद्दीन.इखलाख अहमद कामिल सभी साथी मौजूद रहे