छात्रा के दांत तोड़ने वाले गिरफ्तार, अकेली देख कार में जबरदस्ती ले जाने लगे, विरोध किया तो मारा

 

 

 

 

जयपुर,,, कानोता थाना पुलिस ने चार दिन पहले एक छात्रा के अपहरण का प्रयास करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए मंगलवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि भरतपुर निवासी सन्नी शर्मा, राहुल जाट व दाऊ सैन को बापर्दा गिरफ्तार किया पीडि़त छात्रा से आरोपियों की शिनाख्त परेड़ में पहचान करवाई जाएगी आरोपी चार दिन पहले आगरा रोड स्थित लाइब्रेरी से केएमवी गोल्फ रोड स्थित हॉस्टल जा रही छात्रा को सुनसान जगह अकेले देखकर रोक लिया छात्रा का पर्स छीन लिया और पिस्टल दिखाकर छात्रा को जबरन कार में बैठाने लगे। छात्रा ने आरोपियों का विरोध किया और एक आरोपी के हाथ को दांतों से काट भी लिया और दूसरे आरोपी का पैर कसकर पकड़ लिया आरोपियों से संघर्ष के दौरान छात्रा का दांत भी टूट गया और सिर में चोट लगी छात्रा के चिल्लाने पर आरोपी उसका बैग लूटकर कार में बैठ भाग निकले बाद में घटना स्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित एक ढाबा के पास पीडि़त छात्रा का बैग पड़ा मिला, जिसमें छात्रा के दस्तावेज रखे मिले पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले भी सुनसान जगह अकेली महिला व युवती को देखकर पर्स लूटने की घटना कर चुके कानोता में भी एक बार पहले इस तरह की वारदात की थी कार व पिस्टल बरामद एसीपी मेघचंद मीना ने बताया कि आरोपियों का पीछा कर रही पुलिस टीम ने कार को रींगस में पकड़ा पूछताछ में आरोपियों ने खाटूश्याजी जाकर वापस जयपुर लौटना बताया और तीसरा साथी भरतपुर में होना बताया आरोपियों की निशानदेही से भरतपुर में तीसरे आरोपी को पकड़ा बापर्दा गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में काम ली गई कार व पिस्टल बरामद की है

About Mohammad naim

Check Also

हत्या के मामले में फरार चल रहा दो हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

        जयपुर,,करधनी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES