स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,, नगर पालिका मनोहरपुर के अधिशासी अधिकारी ने कुछ वार्ड पार्षदों की शिकायत के आधार पर कस्बे की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों के लिए एक आदेश जारी किया है । ईओ महेश ओला ने बताया है कि कुछ वार्ड पार्षदो ने मनोहरपुर के बाजारों में दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर कचरा पात्र का उपयोग नही करने की जानकारी दी हैं। जिससे कस्बे की सफाई व्यवस्था समुचित नहीं हो पा रही है। मुख्य बाजार तथा आस-पास कचरा फैला रहता है अधिशासी अधिकारी ओला ने व्यापार मंडल अध्यक्ष व व्यापारियों को निर्देशित किया है कि वह अपनी अपनी दुकानो के बाहर कचरापात्र रख कर उपयोग करना सुनिश्चत करे व अपनी अपनी दुकानो के बाहर स्वच्छता को विशेष ध्यान रखे आगामी 10 दिवस मे आवश्यक रूप से इस आदेश की पालना करे। जिससे कि सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जा सके। ईओ ओला एंव नगरपालिका टीम बाजार में औचक निरीक्षण करने के दौरान दुकान के बाहर कचरापात्र ( डस्टबीन ) नही पाये जाने पर व स्वच्छता का ध्यान न रखने पर 200रू जुर्माना नगरपालिका प्रशासन की और से वसूल किया जायेगा