सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,,वन इण्डिया फाउंडेशन द्वारा महत्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती के उपलक्ष में ट्रैफिक पुलिस के सहरानीय कार्य करने पर पुलिस अधिकारियों को माला पहनाकर किया सम्मानित फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद नईम,ने बताया कि गुरुनानक सर्किल चुंगी पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी टी आई उत्तर राकेश शर्मा, व एस आई नरसी लाल, एस आई भवानी सिंह,हैड कॉन्स्टेबल रामलखनवन , हैड कॉन्स्टेबल मंगेज सिंह, कॉन्स्टेबल जीतराम ,को ट्रैफिक व्यवस्था को अच्छी तरह चलने और व सराहनीय करने पर माला पहनाकर सम्मानित किया जिसमे फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद नईम ,उपाध्यक्ष आसिफ अली ,महासचिव सरिता सोनी, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, शमेशर फोटोग्राफर राजेश भारती, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ट्रैफिक पुलिस अधिकारी टी आई उत्तर राकेश शर्मा,ने कहा की सम्मान करने से अधिकारियों का हौसला अफजाई होती है