जयपुर,,दीपावली के इस सीजन भरे त्यौहार मे कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर हुआ 32.50 सस्ता गैस कंपनियों के द्वारा त्यौहार व दीपावली के सीजन मे कॉमर्शियल उपयोग गैस सिलेण्डर पर कुछ छूट दी गई है.जबकि घरेलु उपयोग सिलेण्डर पर अभी कोई छूट नहीं दी गई है. (ऐल.पि.जी) के डिस्ट्रीबिउटर्स कार्तिकिये गोड़ के अनुसार तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेण्डरों पर 32.50 घटा दिए है कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर पहले 1910.50 का आता था. लेकिन अब सिलेण्डर घटकर 1878 रूपये की कीमत मे बाजार मे मिलेगा.जानकारी के मुताबिक जिस तरह कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर की कीमत मे कुछ गिरावट आई है! कुछ दिनों मे घरेलु गैस सिलेण्डरों की कीमतों मे भी कमी आ सकती है.अभी घरेलु गैस सिलेण्डर (14.2) किलोग्राम का 1056.50 का मिल रहा है