16 बार नेशनल खेलकर आया खिलाड़ी बना लुटेरा, जयपुर में पुलिस की वर्दी पहन करता था वारदात

 

 

 

पुलिस की वर्दी में आए थे डकैती डालने, 6 गिरफ्तार, पुलिस ने भी माना: पालतू कुत्ते ने हमला किया तो भाग गए थे डकैत, गिरोह के सरगना विक्की उर्फ विकास व गोपाल की तलाश जारी, जेल में रची थी साजिश

 

 

 

 

जयपुर. करधनी थाना पुलिस ने 13 सितम्बर को मंगलम सिटी में महिला को बंधक बनाकर डकैती का प्रयास करने वाले फर्जी पुलिसकर्मियों के गिरोह का पर्दाफाश कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया कि महिला को बंधक बनाने का प्रयास करते समय पालतू कुत्ते ने आरोपियों पर हमला कर दिया था, जिससे आरोपियों को भागना पड़ा वारदात के बाद पुलिस टीम ने जयपुर से फुलेरा तक करीब 1000 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाली तब जाकर आरोपियों का पता चला सका मामले में शाहपुरा के अमरसर निवासी संजीव मीणा उर्फ संजय, रेनवाल के गुटामानसिंह निवासी विकास रैगर व लालासर निवासी पवन मीणा, उत्तर प्रदेश निवासी शाहरूख, सरताज और प्रमोद जाटव को गिरफ्तार किया। गिरोह का हरियाणा निवासी सरगना विक्की उर्फ विकास और गोपाल फरार हैं विक्की और गोपाल ने जेल में बंद रहने के दौरान साजिश रची और जेल से बाहर आने पर अपने दोस्त संजय मीणा को जयपुर में ठहराने के लिए संपर्क किया। संजय ने वारदात के लिए साथियों को रिश्तेदार पवन व विकास के यहां ठहराया आरोपी संजय 16 बार खो-खो की नेशनल प्रतियोगिता में भाग ले चुका और गोल्ड मेडलिस्ट है। उसके दोस्त विक्की के खिलाफ 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं फुलेरा को बनाया था सेंटर प्वाइंट बदमाश कुछ माह से प्रॉपर्टी कारोबारी भंवर सिंह की कुछ माह से रैकी कर रहे थे इसके लिए वैशाली नगर में भी रहे फिर वारदात के लिए फुलेरा को सेंटर प्वाइंट बनाया। फुलेरा से आने जाने वाले मार्गों की रैकी की आरोपियों को भंवर सिंह का रहन सहन देखकर उनके पास एक से दो किलो सोना होने की आशंका थी जिसके चलते डकैती की साजिश रची पुलिस की वर्दी में पहुंचा था गोपाल आरोपी भंवर सिंह के घर पर पुलिस की वर्दी में गोपाल पहुंचा भंवर सिंह की पत्नी ब्रजेश कंवर से पानी पीने के लिए गेट खुलवाया तभी ब्रजेश कंवर को बंधक बनाने का प्रयास किया लेकिन पालतू कुत्ते ने आरोपियों पर हमला कर दिया और चीख सुनकर पड़ोसी भी आ गए, तब आरोपी भाग गए

About Mohammad naim

Check Also

हत्या के मामले में फरार चल रहा दो हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

        जयपुर,,करधनी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES