स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,थाना पुलिस ने झगड़ा करने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि वसीम खांन कायमखानी ( 25) निवासी तोपचीवाडा व ईजाजूल खांन ( 24 ) निवासी सारवानौ का मौहल्ला थाना मनोहरपुर को झगड़ा करके शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है