स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,कस्बे सहित आसपास के नवलपुरा, बिशनगढ़, सुराणा, टोडी , खोरा, छारसा, उदावाला, मिश्रावास, लोचूकाबास मैं पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की आंखों में आंसू छलका दिए हैं खेतो में कटी हुई बाजरे की फसल लगातार बारिश के चलते खराब होने के कगार पर हैं बाजरे के सिट्टे गल रहे हैं वही नीचे का चारा वाला हिस्सा भी पूरी तरह से भीग गया हैं। वही खेतों में खड़ी फसल भी खराब हो रही हैं किसानों ने कृषि विभाग के कार्मिकों को अवगत कराकर खरीफ की फसल के बारिश से होने वाले नुकसान की भरपाई की मांग की हैं