पर्यटन में नए ट्रेंड्स, हेरिटेज आर्किटेक्चर का महत्व, व्यवसाय में पारिवारिक योगदान पर सत्र

 

 

 

स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों और प्रोत्साहनों पर प्रेजेंटेशंन

 

महाराष्ट्र में किलों के संरक्षण में आईएचएचए को स्टेकहोल्डर बनना चाहिए – युवराज संभाजी राजे छत्रपति

 

 

 

मनोहरपुर,, ग्राम बिशनगढ़  स्थित फोर्ट में चल रहा  इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन के 9 वें वार्षिक कन्वेंशन का दूसरे दिन समापन हुआ दूसरे दिन इसका विषय ‘रीइन्कार्नेशन ऑफ आईएचएचए टू कंजर्व एंड प्रोटेक्ट इंडियन हेरिटेज’ था इस दौरान अतिथि महाराष्ट्र के युवराज संभाजी राजे छत्रपति ने अपने उद्धबोधन में कहा कि इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) राजस्थान में किलों और हवेलियों के संरक्षण और जीर्णोद्धार में अपने काम के कारण अन्य राज्यों के लिए एक रोल मॉडल है इसने राज्य की विरासत को संरक्षित करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। राज्य की विरासत और इतिहास को संरक्षित करने के लिए महाराष्ट्र में एक फोर्ट फेडरेशन भी बनाया गया है फेडरेशन ने अपना स्वयं का कोष बनाया है और महाराष्ट्र में ऐतिहासिक किलों को पुनर्स्थापित और संरक्षित करने में हितधारकों के रूप में आईएचएचए की भागीदारी चाहता है युवराज संभाजी राजे ने आगे कहा कि महाराष्ट्र से ज्यादा राजस्थान को एक बड़ा फायदा यह है कि यहां के अधिकांश किले निजी स्वामित्व में हैं इस प्रकार, ऐसी साइटों पर मरम्मत कार्य करना आसान हो जाता है गौरतलब है कि युवराज संभाजी राजे छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं और उन्होंने शिवाजी महाराज के राजधानी किले को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है राज्य में ऐसे और किलों के संरक्षण की दिशा में भी सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं दिनभर कई अन्य दिलचस्प पैनल चर्चा, इंटरैक्टिव सत्र और प्रजेंटेशंस आयोजित की गईं। उत्तराखंड और मध्य प्रदेश राज्यों में हेरिटेज होटल व्यवसायियों के लिए निवेश के अवसरों और प्रोत्साहन राशि पर भी चर्चा की गई इस अवसर पर श्री रवि शंकर, आईएएस, उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में की गई प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला इनमें रेलवे कनेक्टिविटी, हेलीकॉप्टर कनेक्टिविटी, एयर एंबुलेंस शामिल हैं। उन्होंने 5-स्टार होटल्स, तीर्थ यात्रा सर्किट्स आदि के विकास के संदर्भ में निवेश के अवसरों पर भी प्रकाश डाला इसी प्रकार, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के संयुक्त निदेशक श्री सुरेश झारिया ने मध्यप्रदेश राज्य में निवेश के अवसरों को साझा किया। उन्होंने राज्य की पर्यटन नीति पर विस्तृत जानकारी दी और कहा कि नीति की सुलभ, व्यापक और पारदर्शी प्रकृति इसे निवेशकों के लिए इन्सेंटिव बनाती है। उन्होंने राज्य में भूमि आवंटन प्रक्रिया, वाइल्ड लाइफ रिसॉर्ट्स और वेलनेस रिसॉर्ट्स के अवसरों पर भी प्रकाश डाला हॉस्पिटैलिटी एक्सपर्ट, श्री वीर विजय सिंह ने मालिकों के लिए होटल प्रबंधन विकल्पों की विभिन्न शैलियों पर एक विस्तृत प्रजेंटेशन दी जो उनके लिए लाभदायी होगीं। उन्होंने विभिन्न शैलियों पर विस्तृत अंतर्दृष्टि साझा की जैसे – फैमिली मैनेजमेंट, फिक्सड लीज, वैरियेबल लीज, फ्रैन्चाइज, मैन्चाइज आदि बाद में विभिन्न प्रासंगिक विषयों जैसे ‘पर्यटन के नए ट्रैंड्स’, ‘हेरिटेज आर्किटेक्चर – पर्यटन का एक प्रमुख चालक’ और ‘व्यवसाय में पारिवारिक योगदान’ पर भी सत्र आयोजित किए गए

 

About Mohammad naim

Check Also

9 अप्रेल को होंगे ब्राह्मण महासभा के चुनाव, कार्यक्रम जारी 18 वर्ष या अधिक के मतदाता कर सकेंगे मतदान

          मनोहरपुर,,ब्राह्मण महासभा को करीब 18 दिन पश्चात नया अध्यक्ष मिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES