बकाया भुगतान को 2 माह में करने की बात पर बनी सहमति, 8 वे दिन धरना हुआ स्थगित

 

 

स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

थाना प्रभारी मनीष शर्मा की मौजूदगी में तत्कालीन  मुख्य प्रबंधक मेक्रोन कंपनी व धरनार्थी कार्मिकों के बीच बनी मौखिक सहमति

 

पीसीसी सदस्य सविता बेनीवाल ने धरना स्थल पहुंचकर मेक्रोन कंपनी के मैनेजर को जल्द भुगतान करने के दिए थे दिशा निर्देश

 

 

 

मनोहरपुर,,टोल प्लाजा मनोहरपुर पर 3 महीने से कुछ समय पहले तक कार्यरत कार्मिकों ने तत्कालिन टोल प्रबंधक एवं एनएचएआई विभाग के विरुद्ध  बकाया वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर चला आ रहा धरना आठवें दिन थाना प्रभारी मनीष शर्मा की मौजूदगी मैं मेक्रोन कंपनी के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक रामनिवास चौधरी  व टोल कर्मियों के बीच बकाया भुगतान को आगामी 2 माह में  करने के मौखिक समझौते के बाद में 8 वे दिन धरना स्थगित किया गया इसकी विधिवत घोषणा आंदोलन के नेतृत्वकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता संपूर्णानंद शर्मा नेकी मेक्रोन कंपनी के  तत्कालीन मुख्य प्रबंधक  रामनिवास चौधरी ने नेतृत्वकर्ता शर्मा को लड्डू खिलाकर 2 माह में संपूर्ण बकाया वेतन देने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व पीसीसी सदस्य सविता बेनीवाल ने धरना स्थल पर आकर कर्मीको की समस्या के बारे में जानकारी ली। इसके बाद तत्कालीन कंपनी  मेक्रोन के मुख्य प्रबंधक रामनिवास चौधरी से दूरभाष पर वार्ता कर कार्मिकों को जल्द बकाया वेतन भुगतान करके समस्या समाधान के निर्देश दिए थे इसके बाद धरना स्थल पर पहुंचे रामनिवास जाट और टोल कर्मचारियों की टीम के बीच मनोहरपुर थाने में थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा की मौजूदगी में बकाया वेतन  2 माह में 4किस्तों के रूप में देने पर सहमति बनी इसके बाद टोल प्लाजा पर धरने के स्थगन की विधिवत घोषणा की गई। इस मौके पर के आरके ग्रुप के रोहिताश भडाना, पसस विक्रम कसाना, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अशोक व्यास, हंसराज घांघल, सूर्यकांत गुर्जर  ,योगेंद्र सिंह, रामसहाय जाट , कैलाश यादव राजेंद्र शेखावत  सहित मौजूद रहे इस तरह मिलेगा बकाया वेतन अक्टूबर माह की 3 से 8 तारीख के बीच 1 महीने की सैलरी ,  17  से 22 अक्टूबर के बीच दूसरी सैलरी , 1  से 15 नवंबर के बीच तीसरी सैलरी एवं 15 से 30 के बीच चौथी सैलरी भुगतान की जाएगी इस प्रकार 2 माह के भीतर 4 माह 3 दिन का संपूर्ण वेतन भुगतान कर दिया  जाएगा। गौरतलब है कि धरना स्थल पर जयपुर ग्रामीण सांसद  कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह , पीसीसी सदस्य मनीष यादव, रणवीर सेवा समिति के विजय चौहान, कांग्रेसी नेता प्रवीण व्यास सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने धरना स्थल पर आकर  टोल कार्मिको को जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया था

 

About Mohammad naim

Check Also

मनोहरपुर नगर पालिका के परिसीमन के संबंध में प्रथम दिवस आई कुल 8 आपत्तियां

              मनोहरपुर,,राज्य सरकार के निर्देश के बाद में मनोहरपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES