( मोहम्मद नईम )
जयपुर,22 सितंबर नगर निगम जयपुर हैरिटेज के हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त दिलीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में सतर्कता शाखा, भवन शाखा एवं जोन स्टाफ के सहयोग से गुरूवार को विभिन्न स्थानों पर हैरिटेज के विपरित पांच अवैध निर्माण को सीज किया गया है उपायुक्त दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि इन इलाकों में हैरिटेज स्वरूप के विपरीत एवं अनाधिकृत निर्माण करने वालों के खिलाफ लगातार आ रही शिकायत एवं निर्माण बंद नहीं करने पर कार्यवाही की गई है मकान नं. 936, खण्डार का रास्ता, चारदरवाजा बाहर एवं मकान नं. 1529, चारदरवाजा बाहर, गंगापोल, अहले हदीस मो. मस्जिद के पास पर सीज कर कार्यवाही की गई वहीं मकान नं. 91 राजहंस कॉलोनी, चौकड़ी सरहद एवं मकान नं. 30 एवं 30 ए, तालकटोरा कॉलोनी, चौकड़ी सरहद जयपुर में स्थित भवनों के विरूद्ध सीजर की कार्यवाही की गई उन्होंने बताया कि निमाणकर्ताओं को पहले नोटिस जारी किये गये थे, फिर भी लगातार निर्माण कार्य जारी रहने पर पांचों निर्माण कार्यों को सीज किया गया