सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर, परिश देशमुख जयपुर उत्तर ने बताया कि जयपुर उत्तर बढ़ती हुई वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये जयपुर शहर उत्तर के थानों एंव जिला विशेष टीमें गठित की जाकर स्मैक, गांजा व अन्य प्रकार के नशे की लत में वारदाते करने वालों पर निगरानी रखी गई इसी अभियान के तहत पुलिस थाना ब्रह्मुपुरी द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 आरोपी को स्मैक पीते हुए व 01 आरोपी को अवैध शराब बेचते हुए को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जयपुर उत्तर में स्मैक, गांजा व अन्य प्रकार के नशे की लत में वारदाते करने वालों पर निगरानी एवं कार्यवाही के संबंध में सुमन चौधरी, अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम के निर्देशन में चन्द्रसिंह रावत एसीपी आमेर के नेतृत्व में ब्रह्यपरी थानाधिकारी प्रदीपसिंह सिनसिनवार पु.नि. एवं उनकी टीम द्वारा अवैध स्मैक पीते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है व 01 आरोपी को अवैध शराब बेचते हुए कर उनके कब्जे से कुल 48 पब्वे बरामद करने में सफलता हासिल की है आरोपीः -1. सोहिल पुत्र उमरदीन उम्र 19 साल जाति मुसलमान निवासी जामा मस्जिद के पास विसायतियों का मोहल्ला बगरू थाना बगरू जयपुर हाल किरायेदार म.न. 105 लुहारो का मोहल्ला सुरजपोल अनाज मण्डी रोड थाना गलतागेट जयपुर (अवैध्य शराब बेचते हुए) 2. दिलशाद उर्फ गोटी पुत्र मो.सकील उग्र 22 साल जाति मुसलमान निवासी गली न.3 गन्दा पार्क भौमिया बस्ती ब्रह्मपुरी जयपुर (स्मैक पीता हुआ) 3. मोहम्मद रफीक उर्फ मुन्ना पुत्र हबीब उम्र 25 साल जाति मुसलमान निवासी म.न.30 पाडा मण्डी गुलजार कॉलोनी दिल्ली रोड थाना