चोरी के माल का कर रहे थे बंटवारा, हिस्से में आने से पहले ही पुलिस ने दबोचा

 

 

(मोहम्मद नईम)

 

 

जयपुर,,विद्याधर नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात वाहन चोर और नकबजनों को दबोच लिया पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले बदमाशों को भी पकड़ा हैं गिरोह का सरगना समीर शेख उर्फ चांद इतना शातिर है कि जेल से बाहर आते ही वह नए लोगों को शामिल कर अपनी गैंग बना लेता हैं पुलिस ने आरोपियों को उस समय पकड़ा जब वह चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थे। आरोपी चोरी किए गए सामान को सुजानगढ़, चुरू, कोटा और जयपुर में जानकारों के माध्यम से बेचा करते थे डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी समीर शेख उर्फ चांद भट्टा बस्ती, सलमान उर्फ काली हसनपुरा सदर, अफजल उर्फ टैबलेट भट्टा बस्ती का रहने वाला हैं। पुलिस ने अपराध में शामिल छापर चुरू निवासी मोहम्मद सफी और चोरी का माल खरीदने वाले सुजानगढ़ चुरू निवासी आर नारायण सोनी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के 9 दुपहिया वाहन, आठ नकबजनी की वारदातों में चोरी का सामान जिसमें छत्र, सिंहासन और साढ़े पांच किलो चांदी बरामद की हैं आरोपी जून महीने से अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके है, जिनमें 18 वारदातों का खुलासा किया जा चुका हैं पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि विद्याधर नगर में 11, शास्त्री नगर में चार, भट्टा बस्ती में दो और जवाहर नगर में एक वारदात को अंजाम दे चुके हैं इस तरह देते थे वारदात को अंजाम पुलिस ने बताया कि आरोपी वाहन से रैकी करते थे उसके बाद चोरी किए गए वाहन से दो तीन वारदातों को अंजाम देते थे इसके बाद वह नई बाइक चोरी कर नई वारदातों को अंजाम देते थे पुरानी चोरी की गई मोटरसाईकिलों को सुनसान स्थानों पर छिपाकर रखते है तथा वाहन बदल बदल कर वारदात को अंजाम देते हैं वारदात के दौरान किसी मकान में जाग होने पर कमरे का दरवाजा बंद कर बाहर से कुंदी लगाकर भाग जाते हैं आरोपी चोरी किए गए माल को आपस में बांट लेते है और चोरी किए सामान को सुजानगढ़, चुरू, कोटा और जयपुर जानकारों के माध्यम से बेचते हैं आरोपी समीर गैंग का लीडर है उसके खिलाफ 25 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES