कर्नल राज्यवर्धन ने मनोहरपुर में आत्मनिर्भर भारत अभियान के लाभार्थियों का किया सम्मान

 

 

स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

’’मोदी जी के प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत का सपना हो रहा है साकार – कर्नल राज्यवर्धन

 

मनोहरपुर,,कस्बें में विभिन्न स्थानों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड ने गुरूवार को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत कृषि उपकरण निर्माताओं, गलीचा निर्माताओं एवं मिट्टी के बर्तन निर्माताओं का सम्मान कर उनसें वार्ता की इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि आत्मनिर्भर का अर्थ है खुद को किसी और पर आश्रित ना करना कौरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के लोगों को खाने, पीने, रहने और रोजगार सहित विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतवासियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 12 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा की। इस अभियान से वोकल फॉर लोकल को महत्व देते हुए रोजगार पर ध्यान दिया गया और इसके लिए 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया गया आत्मनिर्भर भारत अभियान से किसान, गरीब नागरिक, काश्तगार, प्रवासी मजदूर, कुटीर उद्योग में काम करने वाले नागरिक, लघु उद्योग, मध्यमवर्गीय उद्योग, मछुआरे, पशुपालक, संगठित क्षेत्र व असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है। मोदी जी के प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है। इस दौरान उन्होने मौके पर जाकर आत्मनिर्भर लोगों से रोजगार के बारे में जानकारी ली कार्यक्रम में बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे

About Mohammad naim

Check Also

रक्तदान शिविर में 161 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

        मनोहरपुर,,नगर में शहीद दिवस के अवसर पर समाजसेवी संगठन  के तत्वावधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES