स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के प्रथम फेज में 5 हजार पशुपालकों को किए जा रहें दवाईयों के किट वितरणविधायक बेनिवाल के कोटे से दिए 10 लाख रुपये की दवाइयों का वितरण हुआ शुरू मनोहरपुर ग्राम सहित आसपास के ग्रामों के लोगों को वितरित की गई दवाईयां कस्बे में शाहपुरा विद्यायक आलोक बेनिवाल के कोष से लंपी बीमारी से गौवंश को बचाने के लिए जारी दवाईयों का वितरण पशुपालकों को किया।जिससे की गौवंश को लंपी बीमारी से होने वाली मौत को रोका जा सके। पशुपालक के चेहरे दवा पाकर खुशी से झूम उठें। गौरतलब है कि विधायक बेनिवाल ने विधायक कोटें से शाहपुरा विधानसभा के लिए 10 लाख रूपए की दवा खरीदकर सभी ग्राम पंचायतों के पशुपालकों के लिए भिजवाई है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सुनिता प्रजापत , जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर प.स.स.अशोक व्यास, प.स.स.सुफीनिजिमखांन ,पी.सी सैनी, सुनिल चौधरी, शकंर प्रजापत , धमेन्द्रव्यास ,बनवारीलाल शास्त्री, रामेश्वर प्रसाद बुनकर मुकेश मीणा , ईस्लाम मन्सुरी, अजय बेनिवाल ,श्यामसुन्दर प्रजापत, सोहन असवाल ,मगंलचन्द सैनी, राजेश समेत कई कार्यकर्ता रहे मौजूद रहे।इधर ग्राम पंचायत टोडी में भी शाहपुराप्रधान मंजू शर्मा के मुख्य आतिथ्य ,ओमप्रकाश जाट (सरपंच टोडी), ओमप्रकाश हरितवाल (प.स.), ईश्वर जाट (सरपंच खोरा), क्षेत्र के पशुपालक, जनप्रतिनिधि व टोडी,सुराणा,छारसा एवं खोरालाड़खानी पशु चिकित्सालयों से पशु चिकित्सकों की टीम उपस्थित रही