देशभर में पर्यटकों का आकर्षण का केन्द्र बिंदू है हेरिटेज होटल-राज्यपाल कलराज मिश्र

 

 

 

स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

विदेशी पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति से अवगत कराते है हेरिटेज होटल

 

 

मनोहरपुर,,इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन का  9 वा वार्षिक सम्मेलन आयोजित और रिंक्रेरनेशन ऑफ इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन टू कंसर्व  एंड प्रोटेक्ट इंडियन हेरिटेज के 21 वा वार्षिक साधारण बैठक आयोजित देश भर में हेरिटेज होटल आकर्षण का केंद्र है यहां विश्व के अनेकांे देशों से  पर्यटक आते हैं जो विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद होतें है इस माध्यम से हमारी स्थानीय संस्कृति को विश्वभर में ख्याति मिलती है। इनमें स्थित तत्कालिन चित्रकला, भित्ति चित्र, सांस्कृतिक धरोहर, ऐतिहासिक धरोहरें, किले आदि को बचाकर रखना हमारी प्राथमिकता है होटल व पर्यटन दों ऐसे  व्यवसाय है जो कि पर्यावरण संरक्षण को बढावा देते है ये बिना चिमनी व बीना धुंए के व्यवसाय है इसमें असीम रोजगार की संभावनाएं होती है। ये शब्द बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने ग्राम बिशनगढ स्थित एक फोर्ट में  आयोजित दो दिवसीय गुरूवार व शुक्रवार को इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन का  9 वा वार्षिक सम्मेलन आयोजित और रिंक्रेरनेशन ऑफ इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन टू कंसर्व  एंड प्रोटेक्ट इंडियन हेरिटेज के 21 वां वार्षिक साधारण बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहें। कार्यक्रम में पहले दिन देशभर से इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन के करीब 60, हेरिटेज होटल एसोसिएशन के करीब 140 सदस्यो ने भाग लिया राव राजेन्द्र सिंह के  निजी सहायक भगवान सिंह ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र बिशनगढ ग्राम में कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गुरुवार को सुबह 11.15 बजे पहुंचे जंहा उन्होंने दो दिवसीय सम्मेलन का द्वीप प्रज्जवलन करके शुभारंभ किया। इस दौरान मिश्र बडें ही सहज दिखें। सम्मेलन को संबोधित करने के बाद में उन्होने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, उनकी धर्मपत्नी भुनेश्वरी देवी, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री देवायुष सिंह के साथ लंच लिया। राज्यपाल मिश्र ने फोर्ट में तकरीबन 3 घंटे तक ठहराव किया फोर्ट में राजस्थान के राजसी ठाठ बाट के साथ धूमधाम से आदर सत्कार किया गया गार्ड ऑफ ऑनर से किया सम्मान..राज्यपाल मिश्र के अलीला फोर्ट पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान किया गया। जिसकों देखकर मिश्र गदगद हो उठे पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह सहित पारिवारिक सदस्यों ने मिश्र को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। वही राजस्थानी गानो व तबला वादको, सारंगी वादकों ने  राजस्थानी लोक गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से मिश्र का मान मनोव्वल एवं स्वागत किया पर्यटन विकास में नही भुलाया जा सकता पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत का योगदान-मिश्र इस दौरान मिश्र ने पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह को याद करते हुए कहा कि राजस्थान के पर्यटन विकास में शेखावत का बडा योगदान रहा है। इसको भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने राजस्थान की लुप्त होने वाली सांस्कृतिक धरोहरों को बचानें के लिए बडा कार्य किया है। उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में पर्यटन को बढावा देकर धरोहर को संभालने का कार्य किया स्थानीय लोगों की आय का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है होटल मिश्र ने कहा कि होटल व्यवसाय से न केवल विदेशी मुद्रा अर्जुन होती है। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार की दृष्टि से भी एक बढ़िया स्रोत है होटल व्यवसाय से प्राचीन स्मारकों, किलो, महलों को संरक्षण प्रदान हुआ है आज पुराने हवेली, धोरे, संस्कृति का परिवेश का महत्व सुरक्षित हो पाया है उन्होंने अद्भुत किले गजनेर, भव्य महल की तारीफ की वहां की नौका विहार, झील व गजनेर पैलेस सहित चित्तोडगढ, जैसलमेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जयपुर सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में प्राचीन किलो को धरोहर की अनूठी छाप बताई यह अतिथि रहे मौजूद..इस मौके पर पंजाब के पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर , इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन(आई एच एच ए ) के अध्यक्ष जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह, (आईएचएचए ) के पूर्व अध्यक्ष रणधीर विक्रम सिंह, (आईएचएचए ) के उपाध्यक्ष जोस जोमनी, महासचिव राजन सिंह पचार, अलीला ग्रुप के सुमित बगई सहित बतौर अतिथि मौजूद रही

 

About Mohammad naim

Check Also

रक्तदान शिविर में 161 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

        मनोहरपुर,,नगर में शहीद दिवस के अवसर पर समाजसेवी संगठन  के तत्वावधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES