जयपुर,,भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर में जेवीवीएनएल के प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया आरोपी ने फर्म के लाइसेंस का नवीनीकरण करवाने की एवज में 48 हजार रुपए की डिमांड की थी। एसीबी आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है भष्ट्राचरा निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बी.एल सोनी ने बताया कि एसीबी की कोटा इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी जिसमें बताया था कि उसकी पर्म के लाइसेंस के नवीनीकरण करने की एवज में तरूण गुर्जर सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय विद्युत निरीक्षणालय जयपुर की ओर से 48 हजार रुपए की रिश्वर राशि मांगकर परेशान किया जा रहा हैं इस पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरविजन में एसीबी की कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया पुलिस निरीक्षक नरेश चौहान और उनकी टीम ने जयपुर में ट्रेप कार्रवाई करते हुए खातेडी मोहल्ला शाहपुरा दिल्ली रोड जयपुर हाल शास्त्री नगर निवासी तरूण गुर्जर पुत्र रामगोपाल को गिरफ्तार कर लिया एसीबी ने आरोपी को परिवादी से बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया आपको बता दें कि आरोपी सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने शिकायत से पूर्व ही परिवादी से दस हजार रुपए रिश्वत के रुप में वसूल कर लिए थे। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन ने बताया कि आरोपी के निवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है एसीबी आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है