स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग 48 दिल्ली से जयपुर जाने वाली सर्विस लाइन ने पर दोसा मोड़ के पास बुधवार शाम करीब 4 बजे एक ट्रेलर असंतुलित होकर पंचर की थड़ी में जा घुसा। इससे थड़ी में बैठे दो लोगो को हल्की चोटें आई ट्रेलर इतनी तेज गति में था कि करीब 100 मीटर तक पंचर के इंजन सहित अन्य सामान को चकनाचूर करते हुए थड़ी को धराशाई कर दिया सूचना पर ट्रक मालिक, मनोहरपुर थाना पुलिस व थड़ी मालिक सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे ट्रक चालक हिंडोली निवासी मुकेश गुर्जर ने बताया कि वह मनोहरपुर से जयपुर की ओर जा रहे था इसी दौरान दौसा पुलिया से पहले ट्रेलर की स्टेयरिंग व ब्रेक फेल हो गए जिससे ट्रेलर असंतुलित होकर थड़ी में जा घूंसा। हादसें में ट्रेलर की चपेट में आने से पंचर की थड़ी पर रखा हुआ कंप्रेसर मशीन, ईंजन, हवा की टंकी, टायर सहित घड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है ।वही थड़ी में बैठे मनोहरपुर सारवान मोहल्ला निवासी रियाज खान तथा अंबेडकर मोहल्ला निवासी मुकेश रेगर को हल्की चोटें आई है ।पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया