स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,टोडी स्थित 220 केवी जीएसएस के मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के चलते गुरुवार को 132केवी मुख्य बस से जुड़े हुए 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति 4 घंटे तक बाधित रहेगी । जेवीवीएनएल के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत ने बताया कि 33 केवी फीडर मनोहरपुर, मामटोरी, बिशनगढ़, अजबपुरा, खोरा, चक मनोहरपुर, मानपुरा, रतनपुरा, आदिनाथ फ्लोर मिल, अलायन्स पोलीसेक, मंगलम से जुड़े हुए सभी 11 केवी सबस्टेशन से विद्युत आपूर्ति सुबह 7:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक 4 घंटे बाधित रहेगी इन से जुड़े सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहेगी