(मोहम्मद नईम)
जयपुर,,खोह नागोरियान थाना पुलिस ने ई रिक्शा चुराने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चुराया हुआ ई रिक्शा बरामद कर लिया। डीसीपी (पूर्व) डॉ राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अनस (18) और मोहम्मद शादाब (18) जेडीए कॉलोनी पालडी मीणा खोह नागोरियान का रहने वाला हैं। डीसीपी ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ रही ई रिक्शा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार और थानाधिकारी मनोहरलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने ई रिक्शा चुराना कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अनस और मोहम्मद शादाब से चुराया हुआ ई रिक्शा बरामद कर लिया पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अब तक कई वारदात करनी कबूली हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं