इमरान ( संवाददाता शास्त्री नगर)
जयपुर,,,दर्द नाक हादसा राह चलते व्यक्ति को ट्रक ने कुचला मौके पर ही मौत ये हादसा सोमवार रात 11बजे के आस-पास जयपुर के सदर इलाके.के हसनपुरा तिराहे का है जहाँ तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सड़क पर चल रहे व्यक्ति को कुचल दिया व व्यक्ति को कुचलता देख ट्रक ड्राइवर ने घबराकर ट्रक को काफी दूर तक तेज रफ्तार से दौड़ाता हुआ ले गया. हादसा इतना भयानक था की ट्रक ने व्यक्ति को कुचल कर उसका पुरा शरीर सड़क से चिपका दिया व व्यक्ति की तुरन्त मौत हो गई. तथा ये हादसे का मंजर देख वहाँ से गुजर रहे राहगीरों की रूह काँप गई सुचना मिलते ही पुलिस भी हादसे की जगह आ गई! व ट्रक द्वारा कुचले गये व्यक्ति के शव को काफी मशक्कत के बाद सड़क से उठाया गया! पुलिस के द्वारा शव को लोडिंग वाहन मे रखवाकर पोस्मार्टम के लिये एस.एम एस अस्पताल भिजवा दिया गया पुलिस के अनुसार मरे हुऐ व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है पुलिस ने ट्रक का पीछा कर ट्रक को जब्त कर लिया है! व ट्रक ड्राइवर शंकरलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है