इमरान (संवाददाता शास्त्री नगर )
जयपुर,, चाँदपोल शब्बीर कुरैशी मोहम्मदी को जामा मस्जिद का सदर बनाये जाने पर माला पहना कर किया गया स्वागत चाँदपोल बाजार मे स्थित मोहल्ला कुरैशियान मोहल्ले के निवासी शब्बीर कुरैशी मोहम्मदी को.जयपुर शहर के जोहरी बाजार मे स्थित जामा मस्जिद का सदर बनाये जाने पर मंगलवार को जोरो शोरों के साथ स्वागत क्या गया! जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जयपुर हेरिटेज नगर निगम वार्ड (56) के पार्षद अब्दुल लतीफ़ कुरैशी.व साथी उमर कुरैशी.सईद कुरैशी अमरसर वाले.व मोहल्ले के नवयुवकों के द्वारा जामा मस्जिद सदर शब्बीर कुरैशी को मालाएं व साफे पहना कर इस्तकबाल किया गया व उनकी हौसला अफजाई कर कामयाबी के लिये दुआ भी मांगी गई