(मोहम्मद नईम )
जयपुर,, पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस अनिल देशमुख आईपीएस ने बताया कि दिनांक 24.07.2022 को परिवादी विशाल जैन पुत्र प्रकाश चन्द जैन उम्र 40 साल जाति जैन निवासी मकान न. ई-8 दीवान कालोनी बासबदनपुरा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी मोटसाईकिल न. RJ14-HE-9581 Pasion pro जिसके इ.न. HA10EVG4E05243 व चेचिस न. MBLHA10BSG4E04661 को मैने दिनांक 22-7-2022 को सांय को मेरे पडोस के स्थित मकान के अन्दर पेसेज मे खडी करी थी जिसे अज्ञात चोर चुरा कर ले गया जिस पर थाना गलतागेट पर अभियोग संख्या 241/2022 धारा 379 भा.द.स. दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। एवं दिनांक 02-09-22 को परिवादी हरिनारायण S/O छीतर मल राणा जाति राणा उम्र 27 साल निवासी गांव भावनी थाना आँधी जिला जयपुर ग्रामीण हाल p.no. 1, चन्द्रशेखर आजाद कोलोनी बासबदनपुरा थाना गलतागेट जयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मैने 13/8/2022 को रात को लगभग 11 बजे घर के नीचे मोटरसाईकिल खडी की थी ओर सुबह देखी तो नही मिली मोटरसाईकिल नं. RJ-14BK 7934 है व chassis No. ME4JC36DGB8147914, Engine NoJC36E2428084 होण्डा साईन है मेरी मोटर साईकिल को कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया जिस पर थाना गलतागेट पर अभियोग संख्या 301/2022 धारा 379 भा.द.स.दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया गठन पुलिस टीम का विवरण:- माल की बरामदगी एवं मुल्जिमानों की शीघ्र गिरफ्तारी बाबत श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव सुनिल प्रसाद शर्मा आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के नेतृत्व में राजेश कुमार, श्रीनिवास , धर्मेश, दिनेश, राजीव, भवानी, की टीम गठित की गई नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त – 1. मोहम्मद फारुख पुत्र मो. लतीफ जाति भिस्ती मुसलमान उम्र 21 साल निवासी ग्राम बोली थाना बोली जिला सवाईमाधोपुर हाल किरायेदार गिरवरनगर कली का भट्टा थाना गलतागेट जयपुर हाल किरायेदार बैग साहब की कालोनी नाई की थडी थाना जयसिंहपुरा खोर जयपुर 2 बाल अपचारी मोहम्मद सोहेब खान पुत्र जमील खान उम्र 16 साल 6 माह जाति फकीर मुसलमान निवासी कब्रिस्तान के अंदर सिकन्दरा दौसा जिला दौसा हाल किरायेदार काली अम्मा का मकान कच्ची बस्ती ईदगाह थाना गलतागेट जयपुर हाल किरायेदार मौला बक्स का मकान पन्नीगरों की मस्जिद के पास 60 फिट रोड नाई की थडी थाना जयसिंहपुरा खोर बरामद माल का विवरण- मुल्जिमानों के कब्जे से मुकदमा हाजा का माल मशरूका मोटरसाईकिल होण्डा साईन मोटरसाईकिल हिरो पेशन प्रो चोरी हुई बरामद की गई है वारदात का तरीका- उक्त मुल्जिमान स्मैक पीने के आदि है नशा करने के लिये सुने मकानों के आस पास खडी मोटरसाईकिलों को चोरी करते है एवं चोरी की मोटरसाईकिल से मोबाईल छिनने की वारदात कर मोबाईल फोनो को ओने पोने दामों में बेचक नशा करते है