सुरजपोल अनाजमण्डी में आटा व्यापारी के घर में डकैती का फरार अभियुक्त रणजीत सिंह को दिल्ली से किया गिरफ्तार

 

 

(मोहम्मद नईम )

 

 

पूर्व में एक महिला सहित 7 अभियुक्तों को किया जा चुका है गिरफ्तार

 

जयपुर,, पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस अनिल देशमुख आईपीएस ने बताया कि दिनांक 25.08.2022 को परिवादी  जितेन्द्र ताम्बी पुत्र सत्यनारायण ताम्बी जाति महाजन उम्र 39 साल निवासी म.न.35 नागतलाई सुरजपोल अनाजमण्डी थाना गलतागेट जयपुर ने घटना स्थल पर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 24.08.2022 को समय 7.30 पीएम पर हमारे मकान के प्रथम मंजिल पर घर के सदस्य काम कर रहे थे उसी समय एक अंजान व्यक्ति गन लेकर घुस गया उसके बाद तीन-चार लोग और आ गये उनमे से दो व्यक्तियों के पास गन थी हम सभी घरवालों के मुंह पर प्लास्टिक की टेप लगा दी व हाथ टेप से बांध दिये तथा परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया मेर छोटे बेटे के सिर पर गल लगाकर कहा कि यदि किसी ने भी विरोध किया तो इसे उडा दूंगा उसके बाद मेरे छोटे बेटे को गन पॉइन्ट पर लेकर चारो कमरो की आलमारियों को तोडकर नकदी करीब 50 लाख रूपये व 1 किलो सोना व 2 किलो चांदी के जेवरात ले गये और मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गये अपराधियों ने अपने आपको इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर ये लूटपाट की थी जिस पर थाना गलतागेट पर मुकदमा नम्बर 294/2022 धारा 395,397 भादस में अभियोग दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया गठित पुलिस टीम का विवरण:- पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में पूर्व में गठित टीमों द्वारा एक महिला सहित सात अभियुक्तों को गिरफतार किया जा चुका था तथा शेष अभियुक्तों की दस्तयाबी बाबत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उतर प्रथम जयपुर श्रीमती सुमन चौधरी आरपीएस के सुपरविजन एवं सुनिल प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में प्रदीप, कानाराम, कुलदीप , कानाराम (DST) की टीम का गठन किया जाकर अभियुक्तों की तलाश की गई  नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त – रणजीत सिंह पुत्र  वजीर सिंह जाति सिकलीगर सिख उम्र 39 साल निवासी मकान न. डी-1/157 2nd floor जेजे कालोनी, सुल्तानपुरी पुलिस थाना सुल्तानपुरी दिल्ली

 

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES