जयपुर,,वर्ल्ड पीस डे पर नूरानी मस्जिद शास्त्री नगर जयपुर में राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा के तत्वधान में एक पैगाम मानवता के नाम कार्यक्रम हुआ जिसमे युवाओं की बड़ी तादाद में मौजूदगी रही इस मौके पर डाक्टर नासिर खान ने मानवता संदेश पढ़ के सुनाया और मानवता के नाम संदेश पत्र युवाओं को बांटे गए साथ ही पूरी दुनिया में अमन शांति भाई चारा केसे कायम हो हमे केसे एकजुट होकर पूरी दुनिया की महाशक्ति बनना है जिस से हमारा भारत विश्व गुरु बन सके इसी के साथ राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा के अध्यक्ष सैय्यद साहेबे आलम ने कहा हमारा विश्व नस्लभेद मतभेद और मन भेद में उलझा हुआ है पूरी दुनिया में एक मुल्क दूसरे मुल्क का दुश्मन है लेकिन हमे गर्व होना चाहिए हम भारत देश के वासी हैं जो की संविधान से चलता है कोरोना महामारी जैसी घातक महामारी पर हमने विजय पाई है इसके साथ ही आलम ने कहा हमारा देश नशा मुक्त और आतंक मुक्त हो इसके लिए हम सबको एक जुट होना होगा धर्म और जातिवाद से ऊपर उठकर