1 घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद चार क्रेनों की सहायता से निकाला केमिकल से भरे टैंकर को घासीपुरा के पास रविवार रात्रि को बरसाती नाले में गिरा था केमिकल से भरा टैंकर

 

 

 

स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों मार्गों पर करीब 2 किलोमीटर तक लगा जाम केमिकल के रिसाव की घटना के अंदेशे के चलते दो दमकल भी रही मौजूद

 

मनोहरपुर,,राष्ट्रीय राजमार्ग48 पर घासीपुरा के पास  रविवार रात्रि को असंतुलित होकर बरसाती नाले में गिरे केमिकल से भरे टैंकर को  मंगलवार को करीब 40 घंटे बाद 4 क्रेनों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। इस दौरान  बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे । वहीं टैंकर को निकालने में 1 घंटे से अधिक का समय लगने से राष्ट्रीय राजमार्ग 48 की दोनों दिशाओं में करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया  जिससे वाहन चालक सर्विस लाइन  की सहायता से अपने गंतव्य तक  पहुचनें का प्रयास किया कुछ समय में सर्विस लाइन भी आड़े तिरछे वाहन आने के चलते  जाम  हो गई। यात्रियों को इसके चलते बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा  जैसे ही टेंकर को बाहर निकाला गया मौजूद पुलिस दल सहित अन्य कार्मिकों ने राहत की सांस ली टेंकर को बाहर निकालने के दौरान केमिकल के रिसाव से होने वाली अप्रिय घटना से निपटने के लिए शाहपुरा नगर पालिका की दो दमकल भी मौके पर मौजूद रही टैंकर को  बरसाती नाले से निकालकर क्रेन की सहायता से शाहपुरा थाना ले जाया गया इस दौरान  शाहपुरा थाना पुलिस मनोहरपुर टोल प्लाजा की हाईवे पेट्रोलिंग दमकल कर्मी,  ग्रामीण सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि वेस्ट केमिकल से भरा टेंकर गुजरात के कांडला से सिकंदरा जा रहा था। जिसे रोशन लाल नामक चालक चला रहा था।जो रविवार रात को करीब 9 बजे  अचानक संतुलन बिगड़ जाने से बरसाती नाले में गिर गया था

About Mohammad naim

Check Also

राजस्थान के इस एयरपोर्ट से सउदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे हजयात्री, जल्द खुलेगी लॉटरी

          जयपुर,, राजस्थान से हज की यात्रा पर जाने वालों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES