स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,नवरात्रा स्थापना दिवस पर अग्रवाल समाज के पुरोधा श्री अग्रसेन महाराज के जन्म दिवस के मौके पर कस्बे के अग्रवाल समाज की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा अग्र सम्मेलन के जयपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अशोक रामपुराहाला व अग्रवाल समाज अध्यक्ष शंकर लाल मित्तल ने बताया कि अग्रसेन जयंती के मौके पर सोमवार 26 सितंबर को सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी इसके बाद अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा दोपहर 2:00 बजे सभी अग्रवाल समाज बंधु अपने प्रतिष्ठान बंद करके गंगा विहार कॉलोनी से शाम 4:00 बजे निकलने वाली अग्रसेन शोभायात्रा में शिरकत करेंगे शोभा यात्रा अग्रवाल धर्मशाला पहुंचेगी जहां पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा इस दौरान ने भव्य आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा की जाएगी इसके अगले दिन में 27 सितंबर मंगलवार को श्री महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा भी गंगा विहार कॉलोनी से प्रारंभ होकर अग्रवाल धर्मशाला पहुंचेगी। जहां समाज बंधुओं की ओर से इस का भव्य स्वागत किया जाएगा