स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
महारैली में आंदोलन करने वाले समाज के गिरफ्तार लोगो को शीघ्र रिहा करने व उन पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की
मनोहरपुर,,जय फुले माली विकास जन सेवा समिति नवलपुरा के पदाधिकारियों पदाधिकारियों ने कस्बे स्थिति उप तहसील कार्यालय में पहुंचकर नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा करें जयपुर में आए थे महारैली के दौरान ने गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग वह उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस से लेने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में बताया गया है कि 15 सितंबर को माली, सैनी, कुशवाह, शाक्य, मौर्य, समाज के लोगों ने विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में महारैली का आयोजन किया गया था जिसमें समाज के लाखो लोग 11सूत्री मांगों को लेकर एकत्रित हुये तथा समाज की मांगों को लेकर शांतिपूर्वक आंदोलन किया गया तथा शांतिपूर्वक आंदोलन के बाद रात्री में सोते हुये लोगो पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठी चार्ज किया गया। वही समाज के 81 जनों के साथ 3 बालकों को भी निरुद्ध किया गया हैं इस निंदनीय कार्य की माली समाज के साथ अन्य समाज भी घोर निंदा करता है इसको लेकर समाज में बहुत आक्रोश है उन्होंने पुलिस की और से गिरफ्तार किये माली समाज के लोगो को शीघ्र रिहा कर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की हैं। मांगे पूरी नही होने पर माली, सैनी समाज की और से महाआंदोलन किया जायेगा।इस मौके पर पी.सी.सैनी, नवलपुरा अध्यक्ष गोपाल माली, गणपत,बाबू, बनवारी, जगदीश, महावीर सैनी, राधेश्याम, राकेश सैनी, अर्जून लाल सैनी, संतोष सैनी, श्योपाल सैनी सहित अन्य मौजूद रहे