स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
माधोवेणी नदी की सकरी पुलिया का है मामला
मनोहरपुर,,राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दिल्ली से जयपुर जाने वाले मार्ग पर माधोवेणी नदी की सकरी पुलिया पर सोमवार सुबह आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन के अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे चल रहा एक ट्रेलर असंतुलित होकर पलट गया गनीमत रही कि हादसे में चालक सुरक्षित रहा सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 क्रेनों की सहायता से केंटर को मौके से हटाकर सुरक्षा दृष्टि से थाना परिसर में लाकर खड़ा किया है हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र जाटव ने बताया कि दिल्ली से जयपुर शीशे से भरा हुआ एक कैंटर आगे आगे चल रहे अज्ञात वाहन के अचानक ब्रेक लगा देने से असंतुलित होकर पलट गया गनीमत रही कि हादसे में धौलपुर निवासी चालक हरिराम पुत्र बेताल सिंह (32)को किसी प्रकार की चोटें नहीं आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पड़े कैंटर को दो क्रेनों की सहायता से हटाकर यातायात को सुचारू कराया वहीं सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें थाना परिसर में लाकर खड़ा कर किया