स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
उचित स्थानों पर गड्ढा खोदकर दफनाने की मांग को लेकर मृत गायों को ग्राम पंचायत परिसर पहुंचे युवा तहसीलदार ने की समझाइश
मनोहरपुर,,कस्बे में चल रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर में सोमवार सुबह लंपी बीमारी के चलते 3 गायों की मौत हो गई। इन गायों को उचित स्थान पर दफनाने को लेकर गो सेवक के दल के सदस्यों को संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वे इन मृत गायों को ट्रेक्टर में रखकर पंचायत परिसर पहुंच गए। जहां उन्होंने इनको उचित स्थान पर गड्ढा खोदकर दफनाने की मांग को लेकर रोष जताया। सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार महेश ओला ने समझाइश कर मृत गायों को गड्ढा खोदकर जेसीबी की सहायता से उचित स्थान पर दफनाया गया।(निस.)