स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
तत्कालीन टोल कर्मीयों के बकाया भुगतान का हैं मामला
मनोहरपुर ,,टोल प्लाजा पर बकाया भुगतान लेकर रविवार से जारी क्रमिक अनशन सोमवार को भी जारी रहा जिसमें दूसरे दिवस भी 6 जनों ने क्रमिक रूप से अनशन किया। इस दौरान कार्मिकों ने तत्कालीन कार्यरत कंपनी के अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए दोपहर 12:15 बजे सद्बुद्धि यज्ञ किया। जिसमें उन्होंने 21000 आहुतियां देकर सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की धरना स्थल पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, सामाजिक संस्था रणवीर सेवा समिति के अध्यक्ष विजय चौहान, सहित अनेक सामाजिक संगठनों के लोगों ने शिरकत कर धरने का समर्थन किया इससे पहले रविबार रात्रि को जयपुर ग्रामीण सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने धरना स्थल पहुंचकर कार्मिकों से वार्ता की। वही भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री देवेश सिंह वह कांग्रेसी नेता प्रवीण व्यास ने भी धरना स्थल पर संबोधित किया गौरतलब है कि टोल प्लाजा पर कार्यरत तत्कालीन करीब 100 कार्मिकों का 4 माह 3 दिन का लाखों रुपए का वेतन पूर्व में कार्यरत माइक्रोन कंपनी के अधीन बकाया चल रहा है इसी बकाया भुगतान को दिलवाने की मांग को लेकर कार्मिक अनशन कर रहे हैं। भुगतान नहीं होने तक यह क्रमिक अनशन जारी रहेगा