शाहपुरा ,,,नगर पालिका क्षेत्र में लंम्पी से ग्रसित गौ माता का मनीष यादव द्वारा गठित टीम के डॉक्टर व कंपाउंडर व टीम मनीष यादव के कार्यकर्ताओं द्वारा शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में चारों तरफ लावारिस गौवश को ढूंढकर चिन्हित कर मौके पर इलाज किया जा रहा है मनीष यादव ने कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में कही भी उपचार के अभाव में गौवंश को मरने नही दिया जायेगा ओर गौ माता के उपचार मे व दवाईयो मे कोई कमी नही आने दी जायेगी मुकेश खुडानियॉ शाहपुरा ने बताया पूरी विधानसभा क्षेत्र में मनीष यादव द्वारा 40 डॉक्टरो की व कार्यकर्ताओ की टीम बना कर सबको बताये गये निर्धारित क्षेत्र के हिसाब से गौ माता के प्रति समर्पित होकर कार्य करने के निर्देश दिये ओर खुडानियॉ ने कहा हमारा उद्देश्य बेजुबान गौ वंश का ईलाज करना ही है गौ माता की सेवा व ईलाज के लिए पूरी टीम को कर रखा है हर समय अलर्ट टीम न. पा शाहपुरा की टीम मुकेश खुडानियॉ राजकुमार यादव डॉ. राजेश जी डॉ. पूरण यादव निहाल पलसानिया गोविन्द चावला अक्षय सैनी विजय चावला फिरोज मंसूरी शाहरूक खान फारूक खान मालीराम सैनी सतीश शर्मा अर्जुन कुम्हार संजय पवन सहीत कई कार्यकर्ताओ की टीम मॉनिटरिंग कर करवा रही है गौ माता का उपचार